कोरोना के इस समय में भी चुनाओं का सिलसिला थमा नहीं है, चुनाव आयुक्त ने सभी को ये निर्देश दिए है कि कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए ही वोटिंग करे और चुनाव के दरमियाँ किसी भी तरह की लापरवाही न बरते। इसी कड़ी में उत्तर विधान परिषद् में खण्ड स्नातक एंव शिक्षक चुनाव की वोटिंग भी शुरू हो गई हैं और जनता बढ़ चढ़ के वोटिंग में हिस्सा ले रही है। इस दौरान लखनऊ उत्तर विधानसभा से पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष (लोहिया वाहिनी) चांद सिद्दीकी विभिन्न स्थानों पर चुनाव प्रक्रिया में उपस्थित रहे व चुनाव सही तरीके से हो सके, इसलिए सभी इंतजामों पर नजर रखी। वह अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ जानकीपुरम प्रथम वार्ड में तथा चुनाव से जुड़े अन्य स्थलों पर पहुंचे और सभी इंतजामों को देखा।