बांगरमऊ विधानसभा में जनसम्पर्क अभियान ने अंतिम दिन भी सपा कार्यकर्ताओं ने अपनी रफ्तार कम नहीं की, पार्टी के प्रत्याशी कार्यकर्ताओं के साथ जनता से मिल रहे हैं और अपनी पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। इसी मौके पर सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन भी कार्यकर्ताओ के साथ बांगरमऊ पहुंचे। वहां पर सपा प्रत्याशी सुरेश पाल व चाँद सिद्दीक़ी के साथ विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया और क्षेत्रीय लोगों के साथ काफी समय भी व्यतीत किया। चाँद सिद्दीकी ने जनता के बीच जाकर सपा प्रत्याशी सुरेश पाल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।